¡Sorpréndeme!

Corona Virus Patient को Hospital में देने जा रहे हैं जरूरी सामान, इन बातों का रखें ख्याल | Boldsky

2021-04-30 66 Dailymotion

यदि घर के किसी सदस्य का कोरोना के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा है तो ऐसे में अन्य किसी परिजन का कोई सामान देने, खाना देने या किसी न किसी कारणवश अस्पताल आना-जाना लगा ही रहता है, ऐसे में माना कि आप उनके निकट नहीं जा रहे लेकिन एक ऐसी जगह अवश्य जा रहे हैं, जहां वायरस आपके आस-पास ही घूम रहा है इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें तभी आप दूसरों का ख्याल रख सकेंगे। जानिए अस्पताल जाने वाले व्यक्ति के लिए किन बातों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी।

#Coronavirus #Coronapatient